Ad

Ad
Powered by U Times

उत्तरकाशी के राहुल ने उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षा में प्रदेश टॉप किया, बधाई देने वालों का तांता लगा

U Times, उत्तरकाशी

उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद की ओर से शुक्रवार को पूर्व मध्यमा (हाईस्कूल) व उत्तर मध्यमा (इंटरमीडिएट) बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए। जिसमें श्री विश्वनाथ संस्कृत महाविद्यालय उत्तरकाशी के छात्र राहुल व्यास ने पूर्व मध्यमा में 88 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रदेश की मेरिट सूची में पहला स्थान हासिल किया। 

छात्र की सफलता पर संस्कृत महाविद्यालय के शिक्षकों एवं जनपद के वेदाचार्यों ने खुशी व्यक्त कर बधाई दी है। इसके अलावा घर पर, बाजार और गली मोहल्लों में जानने वाले राहुल को बधाई व शाबाशी दे रहे हैं। 

U Times, No.1

श्री विश्वनाथ संस्कृत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य जगदीश उनियाल ने बताया कि उनके विद्यालय से इस वर्ष पूर्व मध्यमा (हाईस्कूल) में 52 छात्र सम्मिलत हुए थे। जिसमें से 50 छात्र पास हुए। जबकि उत्तर मध्यमा (इंटर मीडिएट) में 27 छात्रों ने परीक्षा दी। जिसमें विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। 

मेरिट पाने वाले राहुल ने 500 में से 440 अंक प्राप्त किए। उन्होंने छात्र को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। 

महाविद्यालय के आचार्य जगदीश प्रसाद उनियाल, कात्यायनी रतूड़ी, लवलेश दुबे, डॉ द्वारिका प्रसाद नौटियाल, अनिल कुमार बहुगुणा, भगवती प्रसाद, गंगेश्वर प्रसाद, नरेश प्रसाद भट्ट, अंजनी, अरविन्द उनियाल, अभिषेक नौटियाल, आशुतोष डंगवाल, पदम सिंह रावत, जोत सिंह पंवार, सुभाष भट्ट, ममता देवी, राजेश्वरी देवी आदि ने राहुल के उज्जवल भविष्य की कामना की। 

राहुल ने बताया कि वह भविष्य में शिक्षक बनना चाहता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ